CG: महिला समेत 3 रंगे हाथों पकड़ाए, रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में पुलिस की रेड कार्यवाही, फिर जो हुआ....

CG news, 3 including a woman caught red handed, police raid in the parking lot outside the railway station, what happened next

CG: महिला समेत 3 रंगे हाथों पकड़ाए, रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में पुलिस की रेड कार्यवाही, फिर जो हुआ....
CG: महिला समेत 3 रंगे हाथों पकड़ाए, रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में पुलिस की रेड कार्यवाही, फिर जो हुआ....

Crime news

जांजगीर चाम्पा: 02 पुरूष एवम 01 महिला आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 90,000/रुपये का बरामद किया गया है। चाम्पा थाना  क्षेत्र का मामला है। मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला दो पुरूष रेलवे स्टेशन चाम्पा के बाहर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल बिजली खंभा के पास बैग में गांजा भरकर रखे है.

सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी दिलीप भोई, सम्पत कुमार सूर्यवंशी व मोंगरा बाई मुखबीर के बताए स्थान में मिले जिसका एनडीपीएस के सभी नियमों का पालन करते हुए आरोपियों को पकड़कर तीन बेग में भरा कुल 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 90,000 रुपये व दो नग मोबाइल को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करने  पायें जाने से धारा 20 (बी) ,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम

(01.) दिलीप भोई पिता मोतीराम उम्र 33 वर्ष पता ग्राम गटागी थाना बाली गुंटा जिला कंधमाल उडीसा
(02.) मोंगरा बाई केवट पति जयराम केवट उम्र 33 साल पता ग्राम कनई थाना जांजगीर
(03) सम्पत कुमार सूर्यवंशी पिता सुदामा सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष पता पिसौद थाना जांजगीर