विप्र गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन, 70 सामाजिक लोगो का हुवा सम्मान - युवा ब्राम्हण समाज के बैनर तले गुरुवार को हुआ आयोजन, सांसद संतोष पाण्डेय नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा समेत कलेक्टर व समाज के जिले भर से सैकड़ो लोग हुए शामिल।

विप्र गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन, 70 सामाजिक लोगो का हुवा सम्मान    - युवा ब्राम्हण समाज के बैनर तले गुरुवार को हुआ आयोजन, सांसद संतोष पाण्डेय नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा समेत कलेक्टर व समाज के जिले भर से सैकड़ो लोग हुए शामिल।

शहर के वीर सावरकर भवन में विप्र गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुवा। इस कार्यक्रम में 70 सामाजिक लोगो का सम्मान किया गया,जो अपने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम किये हुए है, धार्मिक कार्य व पंडित कार्य मे सेवा दे रहे लोग,समाजिक युवा, प्रशासनिक, प्रतिभा,कला।युवा ब्राम्हण समाज के बैनर तले आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजनांदगांव-कवर्धा सांसद संतोष पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा,जिला अध्यक्ष चंद्रिका चौबे जी,महिला अध्यक्ष मधु तिवारी जी व समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में युवा ब्राम्हण समाज के गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई। 

इन लोगों का हुवा सम्मान -

सभी प्रमुख मंदिर पुजारी, अभी युवा भगवताचार्य,विजय शर्मा,चद्रप्रकाश उपाध्याय,ओमप्रकाश शर्मा (भगवताचार्य),स्व लालजी मिश्रा, स्व अर्जुन शर्मा जी,स्व शकुंतला शर्मा जी,

 डॉ विनय मिश्रा, पत्रकार भावेश मिश्रा, महेश मिश्रा,चद्रशेखर शर्मा,मनीष मिश्रा

आशीष पाठक,पूजा चौबे,अभिषेक पाण्डेय, तूलिका शर्मा,वेदान्त शर्मा,थानां प्रभारी अनिल शर्मा, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी,सुमीत तिवारी,कीर्तन शुक्ला,विशाल शर्मा,प्रशांत शर्मा,शौरभ शर्मा,पंकज तिवारी ,सत्यम शुक्ला एवं अन्य।

अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर दे ध्यान - रमेश शर्मा

 

कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौके पर मौजूद समाज के लोगो को अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से ही सबका विकास संभव है।ताकि समाज बेहतरी की दिशा में आगे बढ़े। अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर ब्राह्मण समाज मानवता की भलाई के लिए और बेहतर ढंग से काम कर सके। युवाओं का शिक्षा प्राप्त कर दूसरों को शिक्षा प्रदान करना हमारे समाज की पद्धति रही है। इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।

 

समाज के लोगों की करे मदद - सांसद संतोष पांडेय।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि ब्राम्हण समाज के संगठनों को अपनी एकता एवं संगठन क्षमता का उपयोग समाज के जरूरतमंद बंधुओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हरसंभव प्रोत्साहित करना चाहिए। संगठन की शक्ति जितनी अधिक बढ़ेगी, समाज भी उतना अधिक सुदृढ़ होगा। समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन नवोदित प्रतिभाओं को तराशने में भी हमें ध्यान देना होगा।

 

ब्राह्मण को रहना होगा सामाजिक स्तर पर क्रियाशील व सयोगात्मक- ऋषि शर्मा

 

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तरों पर क्रियाशील रहना होगा।समाज को संगठित करने से पहले संगठन को क्रियाशील रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा। अपनी अपनी जिम्मेदारी का सुचारू रूप से पालन करना होगा। आज गर्व की बात है कि एक ही मंच में हमारे सांसद, कलेक्टर समेत समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित है। मैं इस आयोजन को लेकर युवा वर्ग को बधाई देता हूं। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वेदांत शर्मा/अभिषेक पाण्डेय ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदान्त शर्मा,भावेश मिश्रा,उमेश पाठक,उमंग पाण्डेय

अभिषेक पाण्डेय, शौरभ शर्मा,पंकज तिवारी,आनंद मिश्रा,शिवम मिश्रा,राजेश पाण्डेय,हर्षित चौबे,कपीश का विशेष सहयोग रहा।