CG - 2 सगी बहने गिरफ्तार: महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आकर नानी की हत्या... कैश, गहने और कागजात लूट कर हुई थी फरार...
2 real sisters arrested, murder of grandmother for money




2 real sisters arrested, murder of grandmother for money
दुर्ग। नानी की हत्या करने वाली दो सगी बहनो को गिरफ्तार किया गया है। षडयंत्र रचकर लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। अतिन्दर शाहनी पति स्व.अमर शाहनी उम्र 56 वर्ष अपने पुरई स्थित फ्लैट में अकेली रहती थी। मृतिका की लड़की नागपुर में ब्याह होकर गई थी, उसकी दोनों बेटियां दीपजोत कौर एवं उसकी छोटी बहन द्वारा पूर्व में नानी को रूपये पैसे दो नही तो तुम्हे जान से मार देगें कहकर धमकी दिए थे। संदेह के आधार पर उत्तई पुलिस द्वारा टीम गठित कर नागपुर रवाना होकर मृतिका की नातीनों से पुछताछ की गई।
पहले तो दोनों बहनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए भ्रामक बयान दिया। पुलिस द्वारा सख्ती से वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर पुछताछ करने पर घटना का खुलासा किया गया। योजना बनाकर दोनों बहनें ट्रेन से दुर्ग आयी। नानी द्वारा दरवाजा खोलते ही बड़ी नातीन दीपजोत कौर अपनी नानी के मुंह को अपने हाथों से दबाकर अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर मृतिका का हाथ पैर अपने दुपट्टा से बांध कर मुंह में तकिया दबाकर तथा स्टील के पानी बॉटल से सिर में वार कर हत्या कर दिए।
मृतिका के शरीर में पहने गहने, मोबाईल एवं आलमारी में रखे मृतिका के गहने, नगदी रकम करीबन 30-40 हजार रू०, घर का कागजात, एटीएम कार्ड, बैंक का पासबुक, घर जमीन का रजिस्ट्री पेपर, एफ.डी. पेपर, कार तथा एक्टीवा की चाबी लेकर मुख्य दरवाजा लॉक कर नानी की एक्टीवा लेकर सीधे राजनांदगांव चली गई। राजनांदगांव में स्कूटी को बस में डलवाकर दोनों बहनें नागपुर चली गयी।
नागपुर पहुंचकर एक्टीवा को रेल्वे पटरी किनारे खड़ी कर दिये थे। उक्त एक्टीवा को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। आरोपीगणों के निशानदेही पर घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को रिकंस्ट्रक्ट किया गया। आरोपिया दीपजोत कौर संधु उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी बाबा लक्ष्मण अपार्टमेंट नागपुर एवं विधि से संघर्षरत् बालिका के जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय जुर्म का होने एवं विवेचना अपूर्ण होने से आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया तथा अपचारी बालिका को बाल सुधार गृह भेजा गया।