CG- नई तहसील BREAKING: CM भूपेश ने 7 नई तहसील खोलने का किया ऐलान... अपर कलेक्टर कार्यालय और 7 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय भी... 168 नवीन पदों का सृजन.....

CM Bhupesh announced to open 7 new Tehsils Creation of 168 new posts

CG- नई तहसील BREAKING: CM भूपेश ने 7 नई तहसील खोलने का किया ऐलान... अपर कलेक्टर कार्यालय और 7 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय भी... 168 नवीन पदों का सृजन.....
CG- नई तहसील BREAKING: CM भूपेश ने 7 नई तहसील खोलने का किया ऐलान... अपर कलेक्टर कार्यालय और 7 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय भी... 168 नवीन पदों का सृजन.....

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट में कई घोषणाएं की गई। 07 नवीन तहसीलों भोथिया जिला-सक्ती, कुकदुर जिला कबीरधाम, बागबहार जिला-जशपुर, दाढी जिला बेमेतरा, सरसीवा जिला- सारगढ़-बिलाईगढ़, कुमरदा जिला राजनांदगाव एवं फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का गठन किया जायेगा। इस हेतु 98 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान है।

अंतागढ, कटघोरा एवं सराईपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय तथा 07 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय उदयपुर जिला सरगुजा केल्हारी जिला-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शंकरगढ़ जिला बलरामपुर, फरसाबहार जिला-जशपुर, बसना जिला महासमुद, छुरा जिला गरियाबंद एवं पलारी जिला बलौदाबाजार में प्रारंभ किये जायेंगे। इस हेतु 70 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान है। ई-धरती परियोजना अंतर्गत राजस्व भूमि का अत्याधुनिक लीडार तकनीक के माध्यम से पुनः सर्वेक्षण हेतु 50 करोड का प्रावधान है। 

प्रदेश के समस्त तहसील कार्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी. टी.वी. कैमरा लगाये जाने हेतु नवीन मद में 02 करोड़ 20 लाख का प्रावधान है। जिला अभिलेखागारों के आधुनिकीकरण हेतु नवीन मद में 03 करोड़ का प्रावधान है। जिला रायपुर में कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण एवं कलेक्टर भवन के उन्नयन कार्य हेतु नवीन मद में 10 करोड़ का प्रावधान है। शासकीय मुद्रणालय, नवा रायपुर में नवीन मशीनों के क्रय हेतु नवीन मद में 02 करोड़ 60 लाख का प्रावधान है।