महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शासन से यह संस्था संबंध नहीं है

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शासन से यह संस्था संबंध नहीं है
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शासन से यह संस्था संबंध नहीं है

 

 

कवर्धा, 05 मई 2022। सांई ट्रस्ट उड़ीसा के नाम से गांव गांव में उनके एजेन्ट संपर्क कर शिक्षित बेरोजगारों को जोड़ने के लिए फार्म भरा जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में सांई ट्रस्ट के नाम से कुछ लोग गांव-गांव जाकर बेबी फूड के नाम पर कार्य करने बेरोजगारों से आवेदन भराए जा रहे है एवं इस संबंध में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में सभी को सूचित किया जाता है, कि इस संस्था का महिला एवं बाल विकास अथवा शासन से कोई संबंद्धता नहीं है। जिले में कार्य करने के लिए विधिवत् अनुमति संस्था द्वारा नहीं ली गई है एवं न ही इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कृपया इस प्रकार के व्यक्तियों से सावधान रहे एवं किसी प्रकार की फर्जी गतिविधि पाए जाने पर अपने नजदीकी पुलिस केन्द्र को सूचित करे एवं इस संबंध में अधिक से अधिक लोगों तक सूचना पहुचांए।