*विद्यार्थी परिषद लटोरी इकाई की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित ... विद्यार्थी परिषद में हर्ष का माहौल...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
सुरजपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सूरजपुर के इकाई लटोरी का आज नवीन कार्यकारिणी घोषणा किया गया।
घोषणा से पहले विद्यार्थी परिषद का बैठक हुआ।
विद्यार्थी परिषद कोरिया के विभाग संयोजक रूपेन्द्र कुशवाहा के उपस्थिती में लटोरी इकाई को विस्तार किया गया ।
कोरिया विभाग संयोजक ने बताया की सभी विद्यार्थी परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी को मिलकर सदैव छात्र हित मे कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे । नगर इकाई के नए दायित्वों में नगर मंत्री - यशवंत राय, नगर सह मंत्री - सूर्यकांत वैष्णव, नीलकमल, ताराचंद राजवाड़े, मिथलेश ठाकुर,महाविद्यालय प्रमुख- निरंजन राजवाड़े, सह महाविद्यालय प्रमुख- प्रेम शंकर ,विद्यालय प्रमुख- डी एन सिंह ,सह विद्यालय प्रमुख- आरती यादव, एस एफ डी प्रमुख- विक्की यादव, सह एस एफ डी प्रमुख रोशन ठाकुर ,एस एफ एस प्रमुख- सत्यम चौधरी,सह एसएफएस प्रमुख- दिलीप कुमार,जनजाति प्रमुख- देव प्रसाद पैकरा,सह जनजाति प्रमुख- संतोष पैकरा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख- महेश राजवाड़े, सह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख- बुधराम मानिकपुरी,मीडिया प्रमुख- शुभम जायसवाल, सह मीडिया प्रमुख- लव कुमार,क्रीडा प्रमुख- हिमांशु यादव,सह क्रीडा प्रमुख- जयप्रकाश,कार्यालय प्रमुख- विजय राजवाड़े,सह कार्यालय प्रमुख- कुंदन गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य- प्रशांत कुशवाहा, बालेश्वर राजवाड़े, धनंजय राजवाड़े, अंबिका प्रसाद,जीवनलाल, रामेश्वर पैकरा, सचिन सैनी, सौरभ राजवाड़े, श्रीराम राजवाड़े, सुभाग वैष्णव, अवध सिंह,प्रीति यादव को दायित्व सौंपा गया है ।