CG - 2 आरक्षक बर्खास्त BREAKING : SP ने इस वजह से की कार्रवाई, इन अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी भी...

2 constables dismissed, SP took action for this reason, also warned these officers/employees

CG - 2 आरक्षक बर्खास्त BREAKING : SP ने इस वजह से की कार्रवाई, इन अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी भी...
CG - 2 आरक्षक बर्खास्त BREAKING : SP ने इस वजह से की कार्रवाई, इन अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी भी...

2 constables dismissed

बलरामपुर-रामानुजगंज। लंबे समय से अनाधिकृत गैरहाजिर चल रहे दो आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। एसपी ने मनमाने व स्वेच्छापूर्ण तरीके से गैरहाजिर होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा अत्यधिक दिनों से अनाधिकृत गैरहाजिर चल रहे दो आरक्षकों को विभागीय जांच कराने उपरांत सेवा से बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त किए गए आरक्षको के द्वारा बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से फरार रहने पर आरक्षकों के विरूद्ध सर्वप्रथम प्राथमिक जांच कराई गई।

प्राथमिक जांच में प्रमाणित पाए जाने पर आरक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच कराई गई। विभागीय जांच में प्रमाणित पाए जाने तथा आरक्षकों के द्वारा पुलिस विभाग के प्रति अरूचि रखने एवं कर्तव्य के प्रति विमुखता को प्रदर्शित करने के फलस्वरूप आरक्षक कमांक 603 दिलीप कुमार, पदस्थापना रक्षित केन्द्र बलरामपुर तथा आरक्षक क्रमांक 1141 नन्हें सिंह दरों, पदस्थापना थाना सनावल, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को सेवा से बर्खास्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा मनमाने व स्वेच्छापूर्ण तरीके से गैरहाजिर होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि, अनाधिकृत गैरहाजिर होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।