नहीं रुक रही छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी अब इस थाना क्षेत्र में फिर गई एक युवक की जान पढ़े पूरी ख़बर

नहीं रुक रही छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी अब इस थाना क्षेत्र में फिर गई एक युवक की जान पढ़े पूरी ख़बर
नहीं रुक रही छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी अब इस थाना क्षेत्र में फिर गई एक युवक की जान पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. ताजा मामला दुर्ग जिले से आया है. इधर, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी भाठा में सोमवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुराने झगड़े के चलते आरोपियों ने उसे डंडे से पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बोरसी भाठा निवासी शुभम बंदे (20) के रूप में हुई है। सोमवार की रात वह अपने घर के पास था। आरोपी भी वहीं थे. पुराने विवाद को लेकर उनके बीच बहस हो गई जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें लाठियों से पीटा। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद उसकी पीठ और कमर पर चाकू से वार किया और रात में ही शुभम के परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां उनकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.