सुकमा में सक्रिय दो नक्सलियों ने किया तेलंगाना में आत्मसमर्पण

सुकमा में सक्रिय दो नक्सलियों ने किया तेलंगाना में आत्मसमर्पण


सुकमा नवीन कश्यप :- तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनीत दत्त के समक्ष किया आत्मसमर्पण 
नक्सलियों की जगरगुंडा DVC जगदीश का गनमैन हेमला रामा ने किया है सरेंडर
नक्सलियों की जगरगुंडा के प्लाटून 10 की सदस्य मड़कम पायकी ने भी किया सरेंडर
सरेंडर नक्सलियों ने किया बड़ा खुलासा
कई नक्सली करना चाहते हैं सरेंडर पर बड़े कमांडरों द्वारा उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है
बड़े कमांडरों द्वारा छोटे कॉडर के नक्सलियों को स्वतंत्रता पूर्वक नहीं रहने देने का आरोप लगाया
कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने की पुष्टी