CG ब्रेकिंग: आंधी से गिरा बिजली का पोल.... टूटे बिजली के तार.... करंट की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत....
CG ब्रेकिंग: आंधी से गिरा बिजली का पोल.... टूटे बिजली के तार.... करंट की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत....




राजनंदगांव 13 जून 2021। आंधी तूफान में विद्युत पोल गिरने से करंट की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गई। घटना में 8 गाय एवं दो भैंस की मौत हो गई। जो कि नाथूनवागांव के किसान मोहन वर्मा, शेखर साहू एवं कमलेश साहू की है। घटना राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड के समीपस्थ ग्राम नाथूनवागांव की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। मुआवजा के संबंध में विभागीय अधिकारी ही रिपोर्ट तैयार करेंगे।
दो दिन पहले मौसम के करवट बदलने से चली तेज अंधड़ से एक विद्युत पोल का तार टूटकर जमीन में गिर गया। बारिश से जमा हुए पानी में तार के गिरने से मवेशियां करंट की चपेट में आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक तेज आंधी से एक विद्युत पोल का तार टूट गया। टूटे तार में करंट होने की वजह से पास में चल रही 8 मवेशियां और 2 भैंसों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृत मवेशी के मालिकों से मुलाकात की व स्थिति का जायजा लिया। पशु विभाग, विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी एवं पटवारी को मृत मवेशियों का पंचनामा तैयार कर जल्द ही किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही विद्युत विभाग को टूटे तार को जल्द मरम्मत कर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने का भी निर्देश दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को दी। इसके बाद बिजली सप्लाई बंद कराई गई। थी। घटना के बाद गांव में बिजली कंपनी के अफसरों के साथ पटवारी भी पहुंचे। मवेशियों का पंचनामा तैयार करने के बाद उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।