CG- 2 दोस्तों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे ईंटभट्ठे से टकराई…कार के परखच्चे उड़े… 2 युवक की दर्दनाक मौत....
CG- Death of 2 friends: Traumatic road accident.... High speed car collided with roadside brick kiln




CG- Death of 2 friends: Traumatic road accident.... High speed car collided with roadside brick kiln
आज तडक़े नगरनार थाना अंतर्गत सेमरा के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे ईंटभट्ठे से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को मेकाज भिजवाया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि राजनांदगांव पासिंग वाहन क्रमांक सीजी 08 एस 6085 जिसमें 2 युवक सवार होकर जगदलपुर से रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे कि सेमरा के पास सुबह करीब 4 बजे के लगभग वाहन सडक़ किनारे ईंटभट्ठे से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पहुँच शव को मेकाज पहुँचा दिया। सडक़ पर क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष सोनी पिता संतोष सोनी (38) सजनपुर जिला सतना मध्यप्रदेश, कुलदीप सिंह सनोदिया पिता राजेंद्र सनोदिया (31) जबलपुर मध्य प्रदेश है, जो जगदलपुर में जिओ कंपनी में काम करते हंै और रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे, लेकिन सडक़ हादसे के चलते इनकी मौत हो गई।