CG - गुढ़ियारी : युवाओं ने झुग्गी झोपड़ियां में घर घर वितरण किया दिया दी शुभकामनायें...




गुढ़ियारी : युवाओं ने झुग्गी झोपड़ियां में घर घर वितरण किया दिया दी शुभकामनायें
गुढ़ियारी : दीपावली पर्व के अवसर पर झुग्गी-झोपड़ियां मे निवसरत स्थानों पर घर, घर दिया, धानबाली, मीठा वितरण कर दीपवाली की बधाई एव खुशी, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरी शुभकामनाएं दी ""जिसमे मुकुल वर्मा ने कहा की दीपवाली देश का मुख्य पर्व मे से एक बड़ा पर्व मे मानते हैं हमने हर साल की तरह भी इस वर्ष गरीब बस्तियों मे उनके बिच जाकर 4 दिया, धानबाली, मीठा, दिया ताकि हमारे टीम के सहयोग से एक 4 दिया चारों दिशाओं लगा सके अपने घर को रोशनी कर सके।