मुक्तिधाम सौदर्यीकरण का सामान चोरी करने वाले चोर को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।

मुक्तिधाम सौदर्यीकरण का सामान चोरी करने वाले चोर को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।

 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी नकबजनी के अपराधों का जल्द से निराकरण कर आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार असामाजिक तत्व पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर चोरी नकबजनी के अपराधों में अंकुश लगाने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.12.2021 को नया बस स्टैण्ड पण्डरिया में स्थित मुक्तीधाम सौन्दर्यीकरण हेतू रखे गये 01 नग पुराने बिजली खम्बा एवं बिजली खम्बा से बनाये गये 03 नग लोहे के गाडर की चोरी पर सौन्दर्यीकरण समिति के सदस्यों के द्वारा थाना पंडरिया में उक्त मसरुका चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 431/2021 धारा 379,411 भादवि कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा तत्परता से चोरी गये सम्पति की बरामदगी एक चोर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम गठित कर आरोपी धनराज पिता कुमार कुरे उम्र 45 साल ग्राम मोतिमपुर के कब्जा से चोरी गए सामान को जप्त कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल कबीरधाम दाखिल किया गया है।