युवा महोत्सव 2022: संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले के प्रतिभागियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन....
Youth Festival 2022 Excellent performance of the participants of Korba district in the divisional level competition




कोरबा 23 दिसंबर 2022/छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलों के गतिविधियों से संबंधित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में हुआ। इसमें कोरबा जिले के 570 खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों का संयुक्त दल शामिल हुए। जिला खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल एवं सहायक खेल अधिकारी श्री रामकृपाल साहू के नेतृत्व में टीम स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण अकादमी स्टेडियम बहतराई बिलासपुर रवाना हुए थे। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में कोरबा जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें कोरबा जिले के प्रतिभागियों ने 11 गोल्ड , 14 सिल्वर सहित कुल 25 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे बांसुरी वादन साखू राम खैरवार, हारमोनियम वादन थिरमन दास महंत प्रथम, मृदंगम वादन टोली राम आदित्य प्रथम, तबला वादन तिलक कुमार प्रथम , फुगड़ी 40 वर्ष अधिक महिला वर्ग साहिन बाई प्रथम, क्विज प्रतियोगिता में रुपेश चौहान प्रथम, निबंध लेखन में श्रीमती लीना साहू प्रथम, गेंड़ी दौड़ में मनमोहन सिंह राठिया प्रथम, फूड फेस्टिवल में लक्ष्मी मिश्रा एवं साथी प्रथम , सरहुल नृत्य में श्रीमती सुषमा एवं साथी प्रथम, करमा नृत्य में श्रीमती सुषमा एवं साथी प्रथम, कुश्ती 71 केजी में योगेश्वर पाल द्वितीय, 70 कि.ग्रा. वर्ग में मुस्कान द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार फुगड़ी 40 वर्ष से अधिक वर्ग अंतर्गत पुरुष में रामप्रसाद मरकाम द्वितीय , भंवरा 40 वर्ष से अधिक पुरुष में पवन सिंह राजपूत द्वितीय, महिला वर्ग श्रीमती लीना साहू द्वितीय, चित्रकला 40 वर्ष से अधिक में जयशंकर दास द्वितीय, निबंध लेखन 15 से 40 वर्ष डिकेश्वर साहू द्वितीय, लोकगीत 15 से 40 वर्ष द्वितीय स्थान ,करमा नृत्य 15 से 40 वर्ष द्वितीय ,सुआ नृत्य 15 से 40 वर्ग में द्वितीय, एकांकी नाटक 15 से 40 वर्ष में द्वितीय, पंथी नृत्य 40 वर्ष से अधिक में दयाराम भारती एवं साथी द्वितीय स्थान ,खो खो 15 से 40 वर्ष पुरुष में द्वितीय, कबड्डी महिला वर्ग 40 वर्ष से अधिक में अमरिका बाई एवं साथी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बिलासपुर संभाग में आयोजित युवा महोत्सव के सभी खेलों में जिले के प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। कोरबा जिला के इस उत्कृष्ट सफलता पर श्री राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, श्याम सुंदर सोनी सभापति, श्री संजीव कुमार झा कलेक्टर, श्री नूतन कंवर कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर पालिक निगम, श्री एल्बूस एक्का सहायक संचालक बिलासपुर, श्री जीपी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, श्री घनश्याम गर्ग सहायक संचालक बिलासपुर, श्री प्रभात गुप्ते डी.एस.ओ., के. आर. टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि ने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।