CG- शादी में भारी बवाल: बारात में नाचने के दौरान जमकर मारपीट.... पीट-पीटकर बाराती युवक की हत्या.... 2 गिरफ्तार......

young man beaten death dancing marriage Ruckus village killed beating stick

CG- शादी में भारी बवाल: बारात में नाचने के दौरान जमकर मारपीट.... पीट-पीटकर बाराती युवक की हत्या.... 2 गिरफ्तार......
CG- शादी में भारी बवाल: बारात में नाचने के दौरान जमकर मारपीट.... पीट-पीटकर बाराती युवक की हत्या.... 2 गिरफ्तार......

youth killed in marriage

 

महासमुंद (Mahasamund)।️ हत्या के 02 आरोपियों को चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार (02 accused of murder arrested) किया गया। बारात में नाचने के दौरान मारपीट हो गई। पीट-पीटकर एक युवक की हत्या की गई। सराईपाली पुलिस (Saraipali Police) ने कार्यवाही की। मामला ग्राम छीबर्रा थाना सरायपाली का है। घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड व एक लाठी जप्त किया गया है। ग्राम लमकेनी से छीबर्रा बरात आया हुआ था। जिसमें ग्राम छीबर्रा में शादी कार्यक्रम (wedding program) दौरान सभी लोग नाच गा (dance) रहे थे। उसी दौरान आपसी विवाद लड़ाई झगड़ा होने से जरिए सूचक से थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक को सूचना मिली की ग्राम छीबर्रा में शादी के दौरान दो गुटों में नाचने की बात को लेकर आपसी लड़ाई झगड़ा हो रहा था।

 

सूचना पाते ही थाना प्रभारी सरायपाली हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम छीबर्रा पहुंचे जहां 03 व्यक्तियों द्वारा लकड़ी के डंडा बेड लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए प्राणघातक हमला कर राजकुमार सिदार की हत्या कर दिये थे। थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गांव में खोजबीन की गई। जहां गांव में ही छिपे आरोपियो को छानबीन कर पकड़ा गया। जिसमे (1) हरीश प्रधान पिता कैलाश प्रधान उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम छीबर्रा थाना सरायपाली, (2) जितेंद्र प्रधान पिता मकुम प्रधान उम्र 26 वर्ष साकिन छीबर्रा थाना सरायपाली का होना बताया तथा अपराध कुबूल करना पाया गया।

एक आरोपी फरार होना पाया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी रवाना किया गया जिससे थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 177 / 22 धारा 302 34 भादवि कायम कर व आरोपियों के कब्जे से एक लकड़ी और लोहे का रॉड जप्त कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।