Xiaomi SU7 EV: Xiaomi की Electric Car ने लांच होते ही मचा दिया तहलका, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें...

Xiaomi SU7 EV: Xiaomi's electric car created a stir as soon as it was launched, more than 1 lakh bookings were done, problems increased for Tesla and BYD... Xiaomi SU7 EV: Xiaomi की Electric Car ने लांच होते ही मचा दिया तहलका, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें...

Xiaomi SU7 EV: Xiaomi की Electric Car ने लांच होते ही मचा दिया तहलका, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें...
Xiaomi SU7 EV: Xiaomi की Electric Car ने लांच होते ही मचा दिया तहलका, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें...

Xiaomi SU7 EV :

 

नया भारत डेस्क : चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस EV की एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. पिछले महीने कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था. इसकी न्यूनतम रेंज लगभग 700 किलोमीटर की है. कंपनी ने बुधवार से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. शाओमी ने बताया कि इसकी लगभग 5,000 यूनिट्स की शुरुआती डिलीवरी की जाएगी. हालांकि, बाकी कस्टमर्स को SU7 की डिलीवरी के लिए सात महीने तक का इंतजार करना होगा. चीन में इसका प्राइस टेस्ला के मॉडल 3 से कम है. (Xiaomi SU7 EV)

Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें

चीन में Tesla Model 3 से कम कीमत वाली Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार Tesla Roadster को भी टक्कर देने में सक्षम है. Xiaomi SU7 EV को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वर्जन, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वर्जन और साथ ही एक सीमित फाउंडर्स एडिशन शामिल है. (Xiaomi SU7 EV)

Xiaomi SU7 का परफॉरमेंस

कंपनी का दावा है कि इसके टॉप-एंड मैक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 265 kmph की है. यह केवल 2.78 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है. इसके लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन में डुअल मोटर और फोर-व्हील पावरट्रेन है. यह लगभग 986 bhp की पावर देती है. यह केवल 1.98 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक जा सकती है. इसके मैक्स वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 810 किलोमीटर और बेस वेरिएंट की लगभग 700 किलोमीटर की है. (Xiaomi SU7 EV)

बैटरी और चार्जिंग

Xiaomi ने SU7 को CATL से प्राप्त बैटरी के दो विकल्पों से लैस किया है. एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh बैटरी पैक है, जबकि टॉप वेरिएंट में 101 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. Xiaomi द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जो 1,200 किमी की क्लेम्ड रेंज प्रदान कर सकता है. (Xiaomi SU7 EV)