Xiaomi Redmi Smart TV : Xiaomi ने लॉन्च किया 100 इंच वाला धांसू स्मार्ट TV, स्पेसिफिकेशंस देख हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...

Xiaomi Redmi Smart TV: Xiaomi launches 100 inch smart TV, you will go crazy after seeing the specifications, know the price... Xiaomi Redmi Smart TV : Xiaomi ने लॉन्च किया 100 इंच वाला धांसू स्मार्ट TV, स्पेसिफिकेशंस देख हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...

Xiaomi Redmi Smart TV : Xiaomi ने लॉन्च किया 100 इंच वाला धांसू स्मार्ट TV, स्पेसिफिकेशंस देख हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...
Xiaomi Redmi Smart TV : Xiaomi ने लॉन्च किया 100 इंच वाला धांसू स्मार्ट TV, स्पेसिफिकेशंस देख हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...

Xiaomi Redmi Smart TV :

 

नया भारत डेस्क : Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi Max 100-inch 2025 मॉडल लॉन्च किया है, जो एंटरटेनमेंट और गेमिंग लवर्स दोनों के लिए एक बड़ा स्मार्ट टीवी है. फिलहाल टीवी आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यहां हम आपको Redmi Max 100-inch 2025 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. (Xiaomi Redmi Smart TV)

Xiaomi Redmi Max 100-inch 2025 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

शाओमी रेडमी मैक्स 100-इंच 2025 स्मार्ट टीवी में 4K रेजॉलूशन ऑफर करने वाली डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है. स्मूद मोशन हैंडलिंग के लिए शाओमी के इस टीवी में 120 हर्ट्ज़ MEMC मोशन कॉम्पनसेशन दिया गया है. गौर करने वाली बात है कि इस टीवी में एक कॉम्पटिटिव मोड भी है जिससे रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ तक जा सकती है. (Xiaomi Redmi Smart TV)

100 इंच स्क्रीन के साथ आने वाले इस मेगा टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस हो सकते हैं. 10-बिट स्क्रीन सपोर्ट के साथ इसमें कल एक्युरेसी भीह शानदार है. शाओमी के इस टीवी में कंपनी की Qingshan आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. टेलीविजन एक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें Cortex-A73 कोर और एक Arm Mali-G52 MC1 जीपीयू, साथ ही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. (Xiaomi Redmi Smart TV)

यह डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और 30W स्पीकर से लैस है. टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, तीन एचडीएमआई पोर्ट (एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट), दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं. चीन में बेचे जाने वाले कंपनी के अन्य स्मार्ट टीवी मॉडल की तरह, रेडमी मैक्स 100-इंच टीवी कंपनी के अनुसार MIUI टीवी पर चलता है. (Xiaomi Redmi Smart TV)

Xiaomi Redmi Max 100-inch 2025 की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Redmi Max 100-inch 2025 की कीमत चीन में 8,999 युआन (लगभग 1,03,595 रुपये) है. यह JD.com या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. अगर यूजर्स 30 अप्रैल से पहले या स्टॉक खत्म होने तक ऑर्डर करते हैं तो Xiaomi एक फ्री Xiaomi TV स्पीकर 3.1 प्रदान कर रहा है, जिसकी कीमत आमतौर पर 1,499 युआन (लगभग 17,594 रुपये) है. (Xiaomi Redmi Smart TV)