लखनपुर नागपंचमी के अवसर पर कुस्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

लखनपुर नागपंचमी के अवसर पर कुस्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
लखनपुर नागपंचमी के अवसर पर कुस्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

 

लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त दिन शुक्रवार को प्राचीन स्वयं -भू-शिव मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर अखाड़े में कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें ब्लाक क्षेत्र के पहलवानों ने कुश्ती कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। श्रावण मास के शुक्ल पंचमी तिथि को श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच भगवान शंकर तथा शेष नाग हनुमान जी के पूजा अर्चना किये। अखाड़े में हो रहे कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। कुश्ती देखने नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों से दर्शक पहुंचे। दर्शक दीर्घा में काफी भीड़ भाड़ देखी गई।छोटे कम उम्र वाले बच्चे पहलवान बेहतर कुश्ती कला प्रस्तुत करते हुए शमा बाध दिया। बाद इसके बड़े उम्र वर्ग के पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। लखनपुर अधला बेलदगी,केवरी बंधा अमगसी सहित आसपास के पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रत्येक साल नागपंचमी के रोज कुश्ती दंगल का आयोजन कराया जाता है। कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कराने की परम्परा लखनपुर में काफी पुरानी रही है।पीढी बदलती रही है लेकिन कुश्ती कराने का सिलसिला आज भी यूं ही चलता रहा है और निकट भविष्य में चलता रहेगा। लखनपुर के अलावा गांवो में 

नागपंचमी उत्साह के साथ मनाया गया।

कुश्ती दंगल के आयोजन समिति द्वारा विजेता बाबी ठाकुर रायपुर को 2100 रूपये उपविजेता सामेत राम ग्राम केवरी को 1100 तथा तृतीय पुरस्कार अंकित राम ग्राम केवरी को 700 रूपये नगद दिया गया। समिति द्वारा पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार भी दी गई । इसके अलावा दर्शकों के मांग पर बाबी ठाकुर को पुनः कुश्ती प्रदर्शन करने कहा गया बाबी ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देते हुए अच्छे कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा बाबी ठाकुर को 1000 रूपए नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं कम उम्र के छोटे विजयी पहलवानो को प्रति व्यक्ति 100 रूपए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।आयोजन समिति के राजू बारी, मनोज पप्पू राय मुन्ना पांडेय,सुजीत चौधरी, रविन्द्र गुप्ता,राजू गुप्ता अमीत कुमार बारी पार्षद सहित काफी संख्या में दर्शक दंगल प्रतियोगिता में शामिल रहे। दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों को समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।