CG- शिक्षिका की दर्दनाक मौत: स्कूल जा रही शिक्षिका की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई..... सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत.... बहन के लड़के की हालत गंभीर... कार के उड़े परखच्चे......

Woman teacher Died road accident High speed car collided tree going government school

CG- शिक्षिका की दर्दनाक मौत: स्कूल जा रही शिक्षिका की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई..... सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत.... बहन के लड़के की हालत गंभीर... कार के उड़े परखच्चे......

...

Durg Road Accident News: दुर्ग में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा (Speeding car collided with tree) गई। सड़क हादसे (Road Accident) में महिला टीचर (Woman teacher) की मौत हो गई। वहीं उसकी बहन के लड़के की हालत गंभीर (condition critical) है। टीचर अपनी बहन के लड़के साथ कार (car) में बालोद (Balod) स्कूल (school) जा रही थीं। अंडा थाने के आगे अचानक सड़क में एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चलते ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा (car collided with tree) गई। इससे कार के परखच्चे (car crashed) उड़ गए। 

 

दुर्घटना (Accident) में जिस महिला (Woman) की मौत हुई है उसकी पहचान एनी सीमा सिंह (53) के रूप में हुई है। वह बालोद में शासकीय स्कूल में टीचर थी। एनी सीमा सिंह ने अपनी बहन के एक बेटे को गोद लिया हुआ है। वह विदेश में नौकरी करता है। वहीं बहन का दूसरा बेटा मनीष भी अपने परिवार के साथ सेक्टर 1 में ही रहता है। वह हमेशा की तरह अपनी मौसी को छोड़ने बालोद जा रहा था। वह क्वार्टर नंबर 8ए सड़क नंबर 12 सेक्टर 1 भिलाई में रहती हैं। एनी सीमा सुबह अपनी बहन के बेटे मनीष सैम्युअल (36) को लेकर कार से बालोद जा रही थी। 

 

सुबह 9.30 बजे के करीब वह जैसे ही अंडा थाने से आगे पहुंची अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए मनीष ने कार को किनारे किया। इससे वह संतुलन खो बैठा और कार सड़क से उतर कर किनारे लगे बड़े पेड़ से जा टकराई। अधिक स्पीड में कार टकराने से उसके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में अधिक ब्लड निकलने से एनी सीमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष को तुरंत दुर्ग अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम पीएम के बाद मर्ग डायरी अंडा थाने को भेज दी है।