Gold-Silver Price: सोना धड़ाम.... 7 दिन में 4 बार गिरे दाम.... रिकॉर्ड हाई से 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना.... चांदी की कीमत में भी गिरावट.... जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट......

Gold Weekly Update Gold Price Fall 4 times in 7 days Know latest Gold-Silver Rate Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: सोना धड़ाम.... 7 दिन में 4 बार गिरे दाम.... रिकॉर्ड हाई से 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना.... चांदी की कीमत में भी गिरावट.... जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट......

...

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों (Gold Price) में रिकॉर्ड हाई से बड़ी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत हाई स्तर 55,558 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 4000 रुपये गिर गई है। भारतीय सर्राफा बाजार के लिए ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा। सोने-चांदी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते अगर सोने की कीमत की तुलना करें तो सोना 7 दिन में से 4 दिन लुढ़क गया। सोने की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही थी, उसकी रफ्तार पर इस हफ्ते ब्रेक लगा है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सोना एक बार फिर से निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना है।


चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है। इस हफ्ते सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस कारोबारी हफ्ते में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 397 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमत 409 रुपए प्रति किलोग्राम तक गिर गया। 14 से 17 मार्च के बीच सोने की कीमत 51961 रुपए से गिरकर 51564 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमत 68414 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 68005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 14 मार्च को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

 

वहीं 15 मार्च को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 51521 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 16 मार्च को 51345 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो 17 मार्च को इसकी कीमत 51564 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने के अलावा अब अगर चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 14 मार्च को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 68414 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। वहीं 15 मार्च को इसकी कीमत 67200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 16 मार्च बुधवार को चांदी 67182 रुपए तो 17 मार्च को चांदी की कीमत 68005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि बाजार जानकारों की माने तो सोने-चांदी की कीमत में आई ये गिपावट अस्थाई है। आने वाले दिनों में सोना अपने उच्चतम मूल्य 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर जाएगा। 


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
 

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.   (Gold price today)


गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.(Gold price today)