बस्तर के सभी क्षेत्रों में मजबूती से लड़ेंगे निकाय चुनाव , अपने दम से निगम सरकार बनायेंगे - समीर खान




बस्तर के सभी क्षेत्रों में मजबूती से लड़ेंगे निकाय चुनाव , अपने दम से निगम सरकार बनायेंगे - समीर खान
बस्तर के सभी निकाय चुनाव के जंग में उतरेगी AAP, नतीजों में उलटफेर का किया दावा
जगदलपुर : बस्तर के निकाय चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी आदमी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर ताल ठोकी है।
बस्तर जिले के निकाय चुनाव के जंग में उतरेगी AAP, नतीजों में उलटफेर का किया दावा। बस्तर लोकसभा के सभी निकाय चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी निकाय चुनाव को लेकर जगदलपुर में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियों शुरु कर दी।
बस्तर संभाग के निकाय चुनाव के जंग में उतरेगी AAP
निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी आप : इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरे बस्तर में अपने प्रत्याशी खड़ी करेगी.आम आदमी पार्टी जिला में होने वाले चुनाव में जिला, जनपद, नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत हर स्तर पर प्रत्याशी खड़ी करेगी.ताकि लोगों को तीसरे विकल्प को चुनने का अवसर मिले।
प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान ने बताया कि बैठक में पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर जाकर लोगों को दोनों दलों के किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताएंगे. निश्चित ही इस बार निकाय चुनाव में बड़ा उलट फेर होगा.
राज्य के नगरीय निकायों के चुनाव में आप पार्टी किसी भी दल के साथ कोई एलायंस नहीं करेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी ने साय सरकार पर बोला हमला प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब, कोल, भूमि और रेत माफिया के कब्जे में दिखाई देती है। तंज कसते कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार कौन चला रहा, किसी को पता नहीं, सरकार है कि नहीं है यह भी पता नहीं।
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियों शुरु कर दी है. इसी कड़ी में जगदलपुर में संगठन की बैठक की. जिसमें जिला कमेटी का विस्तार प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी एवम प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान ने की
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
आज के बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देव लाल नरेठी, प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान एवम शुभम सिंह,सोनू राम न कश्यप,सुरेश कवासी,शिवा शवर्णकार,दसमू राम सेठिया,राकेश कश्यप ,नारायण मौर्य एवम बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता सामिल हुए।