VIDEO में देखें शाकिब की बदतमीजी:ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर ने अपील अनसुनी की तो स्टंप्स उखाड़कर फेंके, मारने भी दौड़े,फिर जो हुआ……देखे विडियो

VIDEO में देखें शाकिब की बदतमीजी:ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर ने अपील अनसुनी की तो स्टंप्स उखाड़कर फेंके, मारने भी दौड़े,फिर जो हुआ……देखे विडियो

डेस्क :- बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान में अपनी बदतमीजी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ढाका प्रीमियर लीग के दौरान मैच में उन्होंने बॉलिंग के दौरान अपील की। अंपायर ने बैट्समैन को आउट करार नहीं दिया तो शाकिब ने गुस्से में स्टंप्स पर लात मारी और अंपायर की ओर भी बहुत ही गुस्से में दौड़े। ऐसा लगा कि वे अंपायर को मार ही देंगे।

बाद में शाकिब ने लंबी बहस की और स्टंप्स उखाड़कर फेंक दिए। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें अपना आदर्श मानने वाले फैन काफी दुखी हो गए। हालांकि, शाकिब ने अपनी इस हरकत पर अब माफी भी मांग ली है।

अंपायर ने मैच सस्पेंड कर दिया


दरअसल यह मैच शाकिब की टीम मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड के बीच शुक्रवार को खेला गया। बांग्लादेशी ऑलराउंडर की बॉल स्ट्राइक पर मौजूद मुशफिकुर रहीम के पैर पर लगी। इसके बाद वे अपील करने लगे। अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। इस पर आपे से बाहर हुए शाकिब ने फील्ड अंपायर के साथ खराब बर्ताव किया। यह घटना अबाहानी लिमिटेड की पारी के छठे ओवर में घटी। इसके बाद मैच को सस्पेंड कर दिया गया।

शाकिब यहीं बाज नहीं आए। मैच सस्पेंड होने के बाद भी वे अंपायर के नजदीक पहुंच गए और तीनों स्टंप्स उखाड़ दिए और पिच पर दे मारा। इसके बाद भी वे कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे। इस मैच में शाकिब ने 27 बॉल पर 27 रन भी बनाए थे। इसकी बदौलत उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। इसके जवाब में अबाहानी ने 5.5 ओवर में 3 विकेट पर 31 रन बना लिए थे।

अब यह देखने वाली बात होगी कि इस बर्ताव के लिए शाकिब के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ढाका प्रीमियर लीग के ऑर्गेनाइजर्स क्या एक्शन लेते हैं। शाकिब पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्हें कुछ सालों के लिए बैन भी किया जा सकता है। शाकिब IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेलते हैं। IPL सस्पेंड होने के बाद वे पाकिस्तान सुपर लीग खेलने भी नहीं गए थे।

शाकिब इससे पहले 2019 में 2 साल के लिए बैन किए जा चुके हैं। ICC ने उन पर यह बैन 2019 में बुकी द्वारा संपर्क किए जाने पर रिपोर्ट नहीं करने के लिए लगाया था। यह मामला श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की सीरीज के दौरान का है। हालांकि पिछले साल दिसंबर में बैन पूरा होने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

देखे विडियो