WhatsApp Nude Video Call scam : सावधान ! अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आये तो न उठाएं फोन, न्यूड वीडियो दिखाकर ऐसे कर रहे ब्लैकमेल...
WhatsApp Nude Video Call scam: Beware! If you get a WhatsApp call from an unknown number, don't pick up the phone, blackmailing people like this by showing nude videos... WhatsApp Nude Video Call scam : सावधान ! अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आये तो न उठाएं फोन, न्यूड वीडियो दिखाकर ऐसे कर रहे ब्लैकमेल...




Cyber Crime Alert:
अगर आपको किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप इस चक्कर में फंस जाते हैं तो अपनी इज्जत बचाने के लिए आपको लाखों रुपये गंवाने पड़ सकते हैं। इस तरह के साइबर क्रिमिनल ज्यादातर यूपी, हरियाणा के लोगों को अपने न्यूड कॉल स्कैम में फंसाते हैं। (Cyber Crime Alert)
अब एक नया फ्रॉड सामने आ रहा है, जिसमें व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp call Scam) के लिए लोगों को ठगा जा रहा है। अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आती है तो उसे न उठाएं, नहीं तो आपको भी पछताना पड़ेगा। जी हां लोगों को व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से वीडियो कॉल (WhatsApp video call Scam Alert) आती है और फिर न्यूड वीडियो दिखाकर उन्हें फंसाया जा रहा है। आपको बता दें कि ऐसे में ऐसा लगता है कि लड़की सामने से न्यूड होकर कॉल कर रही है लेकिन ऐसे में एक वीडियो दिखाया जाता है और फिर उस वीडियो को कैद कर लिया जाता है। (Cyber Crime Alert)
व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग
पहले तो लोगों के पास अनजान नंबरों से वीडियो कॉल आती है और फिर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया जाता है। लोगों को लगता है कि लड़की न्यूड होकर बात कर रही है, जो कि एक वीडियो चल रहा है। इन सबके बीच लोगों के वीडियो को रिकॉर्ड कर एडिट कर अश्लील वीडियो में बदल दिया जाता है। फिर लोगों से पैसे लूटे जाते हैं। बाद में फोन व मैसेज के जरिए धमकी दी जाती है कि रुपये नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। (Cyber Crime Alert)
कैसे बचा जा सकता है?
साइबर क्राइम के व्हाट्सएप वीडियो कॉल स्कैम से बचने के लिए आपको खास ध्यान रखना है कि किसी भी अनजान नंबर से आ रही कॉल को रिसीव ना करें। अगर किसी ऐसे नंबर से कॉल आ रही है जिस नंबर को आप नहीं जानते हैं तो इसे इग्नोर करना ही एक बचाव का तरीका हो सकता है। (Cyber Crime Alert)