7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्‍ता पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए अब कितनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी...

7th Pay Commission DA Hike: Big Update on Dearness Allowance! DA will increase on this day, know how much will be the salary of government employees... 7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्‍ता पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए अब कितनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी...

7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्‍ता पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए अब कितनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी...
7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्‍ता पर आया बड़ा अपडेट! इस दिन बढ़ेगा DA, जानिए अब कितनी हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी...

7th Pay Commission DA Hike :

 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी बढ़े हुए DA का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. माना जा रहा है कि नवरात्रि पर कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) को लेकर अभी तक केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से किसी भी तरह का ऐलान नहीं हुआ है. केंद्र सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती है. पिछली बढ़ोतरी के भी अब छह महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर अभी तक अपडेट नहीं आया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि सरकार इस महीने यानी सितंबर में कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. (7th Pay Commission DA Hike)

मार्च में हुई थी पिछली बढ़ोतरी :

सरकार ने पिछली बार मार्च 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था. तब कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा हुआ था और उनका डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. फिलहाल इसी दर से कर्मचारियों को डीए मिल रहा है. मार्च में हुई बढ़ोतरी के बाद डीए में बदलाव हुए अब छह महीने हो चुके हैं.

हाल ही में संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा था कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आधार पर महंगाई दर की गणना होती है. इसी आधार पर हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है. (7th Pay Commission DA Hike)

कितनी बढ़ेगी सैलरी? 

कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो अगर सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी करती है, तो सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है. अगर चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो डीए 6,840 रुपये हो जाएगा.

चार फीसदी बढ़ सकता है डीए : 

केंद्रीय कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी इस पर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है. हालांकि, सरकार ने ये जरूर साफ कर दिया है कि फिलाहल आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा. जिस AICPI के आंकड़े के आधार पर डीए तय किया जाता है, उसके भी आंकड़े आ गए हैं. जुलाई में AICPI 129.2 अंक रहा है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है.

अगर सरकार मौजूदा महंगाई के आंकड़े को देखते हुए डीए में चार फीसदी का इजाफा करती है, तो इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है.  (7th Pay Commission DA Hike)