Global Expo News : ट्रक ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी सौगात! अब इस योजना के तहत हाइवे के किनारे बनाये जायेंगे विश्राम गृह, जाने पूरी डिटेल...
Global Expo News : Government gave a big gift to truck drivers! Now under this scheme, rest houses will be built on the side of the highway, know the complete details... Global Expo News : ट्रक ड्राइवरों को सरकार ने दी बड़ी सौगात! अब इस योजना के तहत हाइवे के किनारे बनाये जायेंगे विश्राम गृह, जाने पूरी डिटेल...




Global Expo News :
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024)में पहुंचे। यहां उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों को संबोधित किया। इसके साथ ही बताया कि सरकार ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों के लिए नई योजना पर काम कर रही है। इसके तहत देशभर के नेशनल हाइवे के किनारे 1000 विश्राम गृह बनाएं जाएंगे। इससे ट्रक और टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों को बड़ी राहत मिलेगी। (Global Expo News)
पीएम मोदी ने भाषण में यह कहा
Modi Govt New Scheme for Truck Drivers: पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया कि ट्रक और टैक्सी ड्राइवर अपनी सोशल और इकोनॉमिक सिस्टम का काफी अहम हिस्सा है। ये ड्राइवर्स कई बार घंटों तक ट्रक चलाते रहते हैं। इस दौरान वे बिल्कुल भी आराम नहीं कर पाते हैं। ड्राइवर्स की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने एक नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इस स्कीम के तहत सभी नेशनल हाइवे के किनारे आधुनिक बिल्डिंग तैयार की जाएगी। यहां ड्राइवर्स विश्राम कर करेंगे। (Global Expo News)
देश को ऐसे बनाया जाएगा विकसित
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत तेजी से 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है। इस टारगेट को पाने में मोबिलिटी सेक्टर का बड़ा योगदान है। इसके साथ ही उन्होंने बताया ही पहले कार्यकाल में सरकार वैश्विक स्तर की मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। इसमें बैटरी और ईवी पर विस्तार से चर्चा की गई थी। दूसरे कार्यकाल में तेज प्रगति देख रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि...। (Global Expo News)
ग्राड इवेंट की बधाई दी
पीएम मोदी ने आगे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लोगों को इस ग्राड इवेंट (grad event)की बधाई दी। आगे कहा कि मैं सभी स्टॉल पर नहीं जा पाया। लेकिन जितनी भी स्टॉल मैंने देखी वह काफी अच्छा था। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि इस एक्पो को आकर देखें। (Global Expo News)