WhatsApp New Update: वॉट्सऐप होगा अब और भी ज्यादा सेफ, लॉग इन के लिए डबल वेरिफिकेशन के साथ ही मिलेगा Undo का विकल्प...

WhatsApp New Update: WhatsApp will now be more secure, with double verification for login, the option of Undo will be available ... WhatsApp New Update: वॉट्सऐप होगा अब और भी ज्यादा सेफ, लॉग इन के लिए डबल वेरिफिकेशन के साथ ही मिलेगा Undo का विकल्प...

WhatsApp New Update: वॉट्सऐप होगा अब और भी ज्यादा सेफ, लॉग इन के लिए डबल वेरिफिकेशन के साथ ही मिलेगा Undo का विकल्प...
WhatsApp New Update: वॉट्सऐप होगा अब और भी ज्यादा सेफ, लॉग इन के लिए डबल वेरिफिकेशन के साथ ही मिलेगा Undo का विकल्प...

WhatsApp New Update:

 

वॉट्सऐप लॉगिन करते वक्त सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. ये नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए होगा. वॉट्सऐप पर प्राइवेसी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन मेटा की तरफ से हमेशा कहा जाता रहा है कि यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स हमेशा सुरक्षित हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप लगातार यूजर प्राइवेसी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए नए फीचर्स लाता है. इसी क्रम में वॉट्सऐप एक और फीचर लाया है. इस फीचर का नाम डबल वेरिफिकेशन (Double Verifcation Code) है. ये फीचर यूजर द्वारा लॉगिन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाए रखने के लिए है. अभी ये फीचर अंडर डेवलपमेंट है और मेटा डबल वेरिफिकेशन कोड फीचर पर काम कर रहा है. (WhatsApp New Update)

इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए WAbetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आने वाले टाइम में यूजर्स जब वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा बार डिवाइस पर लॉगिन करेंगे तो उन्हें 6 अंकों का कोड मिलेगा. ये नया कोड जब आप डिवाइस में डालेंगे तभी आपका अकाउंट डिवाइस में चल पाएगा. (WhatsApp New Update)

वेरिफिकेशन सुरक्षा होगा दमदार

कंपनी अभी तक एक से ज्यादा डिवाइस लॉगिन करते वक्त किसी तरह का वेरिफिकेशन कोड यूजर्स को मुहैया नहीं कर रही थी. आने वाले महीनों में अब ये कोड मिलेगा, इससे यूजर्स की प्राइवेसी और मजबूत होगी. हालिया वक्त में फर्जी लॉगिन के कई मामले सामने आए थे, जिन्हें रोकने के मद्देनजर कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. (WhatsApp New Update)