Weird News: बिना कपड़ों के एयरपोर्ट पर नाचने लगी महिला.... फिर की ऐसी हरकत.... लोगों ने देखा तो बना डाला VIDEO......




...
डेस्क। अमेरिका के एयरपोर्ट पर एक महिला बिना कपड़ों के पहुंच गई। जैसे ही लोगों ने इस बिना कपड़े वाली महिला को देखा तो सब हैरान रह गए। इसके बाद वहा मौजूद लोगों ने इस महिला का वीडियो बनाया और सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया। बात यही नहीं रुकी। इस महिला का बिना कपड़े वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अमेरिका में यह घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। जब एक महिला बिना कपड़ों के एयरपोर्ट के भीतर इधर-उधर घूमने लगी। कभी वह महिला पैसेंजर डांस कर रही थी, तो कभी जोर-जोर से हंसने लग रही थी।
वहां मौजूद लोगों की निगाहें जब उस पर पड़ी तो शॉक्ड रह गए और अपने मोबाइल कैमरे पर वीडियो बना लिया। महिला एग्जिट गेट के पास बिना कपड़ों के डांस करती हुई नजर आई। फिर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी व पुलिस टीम दौड़कर उसके पास पहुंचे और ब्लैंकेट से उसे ढकने की कोशिश की। हालांकि, महिला पैसेंजर के पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी को काफी संघर्ष करना पड़ा। महिला के पास कोई भी सामान या लगेज नहीं था और उसने अपने हाथ में सिर्फ बोतल लिया हुआ था, जिसमें मादक पेय या पानी हो सकता था।
महिला को पकड़ने के बाद उसे पुलिसकर्मी द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। यह घटना पिछले महीने की है, लेकिन वीडियो काफी दिनों बाद वायरल हुआ। पिछले महीने 19 सितंबर को महिला को टर्मिनल गेट ए 37 के पास नशे में धुत पाया गया था। दावा यह भी किया गया है कि महिला की चिकित्सीय स्थिति भी ठीक नहीं थी।