देशव्यापी LOCKDOWN: पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान.... यहां राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा.... राजधानी बंद.... मचा हड़कंप......

nationwide lockdown announced, Coronavirus crisis Coronavirus crisis in North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाेंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उत्तर कोरिया में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई. उत्तर कोरिया में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. पहला मामला सामने आने के बाद किम जोंग उन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था.

देशव्यापी LOCKDOWN: पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान.... यहां राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा.... राजधानी बंद.... मचा हड़कंप......
देशव्यापी LOCKDOWN: पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान.... यहां राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा.... राजधानी बंद.... मचा हड़कंप......

nationwide lockdown announced, Coronavirus crisis

 

Coronavirus crisis in North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाेंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उत्तर कोरिया में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई. उत्तर कोरिया में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. पहला मामला सामने आने के बाद किम जोंग उन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. (Kim Jong-Un, Coronavirus crisis in North Korea, nationwide lockdown announced, Coronavirus crisis)

 

जांच के बाद सामने आया कि, व्यक्ति ओमिक्रोंन वैरिएंट की चपेट में है. ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद उत्तर कोरिया की सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. किम जाेंग उन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वालों की सघन जांच की जाए. प्योंगयांग में पाए गए मरीज में बुखार के लक्षण थे और जांच के बाद ओमिक्रॉन BA.2 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. किम जोंग उन ने वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी और फिर कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. (Kim Jong-Un, Coronavirus crisis in North Korea, nationwide lockdown announced, Coronavirus crisis)

 

 

किम जोंग उन ने आदेश दिया कि सभी शहरों में लॉकडाउन लगाया जाए और पाबंदियों का पालन किया जाए. हालांकि अभी यह डिटेल सामने नहीं आई है कि कोरियाई नागरिकों पर कौन सी पाबंदियां लगाई गई हैं. लॉकडाउन का ऐलान करते हुए किम जोंग उन ने कोरोना संक्रमण से देश के जीतने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पैदा हुए हालातों से हम उबरेंगे और जल्दी ही हमें इस पर विजय हासिल होगी. आशंका जताई जा रही है कि देश में बड़े पैमाने पर संक्रमण के मामले मिले होंगे, तभी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. (Kim Jong-Un, Coronavirus crisis in North Korea, nationwide lockdown announced, Coronavirus crisis)