Virginity and pregnancy test : सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से पहले कराया जायेगा वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट, पूर्व मंत्री ने उठाये सवाल, कहा-…
Virginity and pregnancy test: To take advantage of the government's scheme, virginity and pregnancy test will be done before marriage, the former minister raised questions, said-… Virginity and pregnancy test : सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से पहले कराया जायेगा वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट, पूर्व मंत्री ने उठाये सवाल, कहा-…




Virginity and pregnancy test :
नया भारत डेस्क : सरकार की बहुत साड़ी योंजना है, जिसका फायदा आमआदमी उठा रहे है, और उनके बहुत से जरुरी काम आसानी से निकल रहे है. इन्ही योजनाओं में से एक योजना है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जिसके तहत आयोजित सामूहिक विवाह में अपना नाम देने वाली लड़कियों, युवतियों का वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाने की बात सामने आई है. स्थानीय कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने मेडिकल टेस्ट के नाम पर वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाने का विरोध किया और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम का कहना है की यदि सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ऐसे टेस्ट करने को लेकर यदि कोई नियम बनाया है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ऐसे टेस्ट किए जाने को जिले की युवतियों का अपमान बताया है. (Virginity and pregnancy test)
दरअसल, डिंडौरी जिले के गाड़ासरई कस्बे में शनिवार को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 219 जोड़ों का विवाह कराया. मगर, इस सामूहिक विवाह समारोह में शादी के लिए आई कुछ लड़कियों-युवतियों के नाम लिस्ट में नहीं मिले. इसके बाद सामने आया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें विवाह समारोह में शामिल नहीं किया गया. (Virginity and pregnancy test)
शादी के लिए आए थे, लिस्ट में नाम ही नहीं
बच्छरगांव निवासी युवती का कहना है कि उसने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह कराने के लिए फार्म भरा था, जिसके बाद बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इस दौरान प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका नाम सूची से हटा दिया गया. बछरगांव की ही रहने वाली एक और युवती का कहना है कि उसे मेडिकल टेस्ट के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. फिर उसका नाम विवाह की सूची से हटा दिया गया. युवती का कहना है कि वह पूरी तैयारी के साथ विवाह करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुँच गई थी. उसकी शादी भी नहीं हो पाई. (Virginity and pregnancy test)
ऐसे टेस्ट कराना ठीक नहीं
ग्राम पंचायत की सरपंच मेदनी मरावी ने कहा कि उनके यहां से 6 फार्म भेजे गए थे. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह के लिए लड़कियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराना ठीक नहीं है. (Virginity and pregnancy test)
ओमकार मरकाम राजनीति कर रहे हैं: बीजेपी जिलाध्यक्ष
वहीं, डिंडौरी से बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने ओमकार मरकाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में सामने आया है कि विवाह में आने वाली कुछ लड़किया प्रेग्नेंट पाई गई थीं. इसलिए टेस्ट टेस्ट जायज हैं. (Virginity and pregnancy test)