VIDEO छत्तीसगढ़ में युवराज सिंह का नया अवतार : युवी ने बद्रीनाथ संग झील में लिया बोटिंग का मजा जी भर के की मस्ती ,नए अवतार के दिखे सितारे…बनाए अतरंगी वीडियोस...आपने देखा क्या ये विडियो?….
VIDEO New avatar of Yuvraj Singh in Chhattisgarh: Yuvi enjoys boating in the lake with Badrinath, great fun, stars seen in new avatar सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युवराज, सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, नमन ओझा जैसे खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे । मगर इससे पहले युवराज सिंह ने रायपुर में जी भर के मस्ती की।




VIDEO New avatar of Yuvraj Singh in Chhattisgarh: Yuvi enjoys boating in the lake with Badrinath, great fun, stars seen in new avatar
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युवराज, सचिन तेंदुलकर, बद्रीनाथ, नमन ओझा जैसे खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे । मगर इससे पहले युवराज सिंह ने रायपुर में जी भर के मस्ती की।
खिलाड़ियों के ठहरने का बंदोबस्त मेफेयर लेक रिजॉर्ट में किया गया है । झील देखकर बोटिंग करने से युवराज खुद को रोक नहीं सके । बद्रीनाथ के साथ वह निकल पड़े बोटिंग करने।
इसके बाद उन्होंने झील में बद्रीनाथ के साथ अतरंगी वीडियोस भी बनाए। अवतार इफेक्ट के साथ बद्रीनाथ के साथ फनी फेस बनाकर युवराज मस्ती करते नजर आए । युवराज सिंह ने गोल्फ भी खेला। जिम में पसीना बहाया और प्रैक्टिस के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ रायपुर के मैदान में ही बल्ला भी घुमाया।