Chhattisgarh Coal Scam : निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया की बढ़ी न्यायिक रिमांड, इतने दिनों के लिए फिर भेजी गई जेल....
निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक बार फिर से निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और राज्य सरकार की अफसर रही सौम्या चौरसिया को जेल भेज दिया गया है।




रायपुर। निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक बार फिर से निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और राज्य सरकार की अफसर रही सौम्या चौरसिया को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया।
मिली जानकारी के अनुसार, अब 18 जून तक रानू साहू और सौम्या चौरसिया को जेल में रहना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि, आज रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू ने दोनों को विशेष कोर्ट में पेश किया था।