VIDEO: एयरपोर्ट में महिला सांसद कंगना रनौत को महिला CISF कर्मी ने जड़ दिए थप्पड़...देखें VIDEO....
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उसे समय हड़कंप मच गया जब एक CISF महिला अधिकारी ने कंगना रनौत को आज सबके सामने किसानों के विरुद्ध बयान बाजी देने के कारण थप्पड़ जड़ दिया।




नया भारत डेस्क : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उसे समय हड़कंप मच गया जब एक CISF महिला अधिकारी ने कंगना रनौत को आज सबके सामने किसानों के विरुद्ध बयान बाजी देने के कारण थप्पड़ जड़ दिया।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने पिछले काफी समय से लगातार किसानों के विरुद्ध बयान-बाजी की थी। किसानों के विरुद्ध लगातार हो रही बयान-बाजी से यह किसान की बेटी CISF महिला अधिकारी काफी आहत थी।
किसानों पर दिए गए बयान से नाराज़ CISF महिला जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। #KanganaRanaut pic.twitter.com/JhKX69uV53
— Sandeep Khasa (@SamKhasa_) June 6, 2024
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कंगना रनोट एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं, तभी महिला जवान के साथ उनकी बहस हो गई। कंगना रनोट ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठा रखा है। कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।
कंगना रनोट ने किसान आंदोलन के दौरान एक आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। पंजाब सहित देश के कई हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के इस स्टेटमेंट पर आपत्ति जताई थी।