Vastu Tips: इस दिशा में घर में रखे ये सामान.... बरसेगा धन.... रहेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा.... ये वास्तु टिप्स बनाएंगे अमीर.... जानिए.....

Vastu Tips Keep these things in the house in this direction the blessings of Maa Lakshmi will be immense

Vastu Tips: इस दिशा में घर में रखे ये सामान.... बरसेगा धन.... रहेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा.... ये वास्तु टिप्स बनाएंगे अमीर.... जानिए.....

...

डेस्क। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए। जानकारों का मानना है कि उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर देवता हैं। इसलिए इस दिशा में कुछ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वास्तु शास्त्र घर की हर दिशा का अपना महत्व है। घर में रखी कोई भी वस्तु तभी शुभ फल देती है जब उसे सही दिशा या सही जगह पर रखा जाए। 

नीले रंग का पिरामिड

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरमिड लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा। यदि हो सके तो घर की उत्तर दिशा की दीवारों को नीले रंग से पेंट करवा दें।

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी  की मूर्ति

हर घर में मंदिर और भगवान की प्रतिमा देखने को मिलेगी लेकिन इसकी सही दिशा भी जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व-उत्तर दिशा में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए। इसके अलावा इस स्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने से घर में रुपए-पैसों की तंगी नहीं रहेगी।

तुलसी या आंवले का पौधा

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में आर्थिक संपन्नता बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा या आंवले का पेड़ लगाने से लाभ होता है। साथ ही उत्तर दिशा में पानी की व्यवस्था रखने से घर में धन का प्रवाह होता रहता है।

अमीर बनाने वाले वास्तु टिप्स

-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों में दरार होना अशुभ है
-ये घर-परिवार में विवाद होने होने का संकेत देते हैं
-अगर उत्तर दिशा की दीवार में दरार हो तो ये और भी अशुभ परिणाम देता है 
-ऐसे में घर की खुशहाली के लिए उत्तर दिशा की दीवार को दरार से मुक्त रखना चाहिए
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दिशा में पानी का नल नहीं लगवाना चाहिए
-उत्तर दिशा में लगा पानी का नल घर में आर्थिक तंगी पैदा करता है
-उत्तर दिशा में पानी का नल लगवाने से घर के लोगों की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में किचन नहीं बनवाना चाहिए
-उत्तर दिशा में किचन बनवाने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है
-घर में सुख-शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन बनवाने से बचना चाहिए
उत्तर-पूर्व दिशा में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनवाना बेहद शुभ होता है
-इससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है
-उत्तरमुखी भवन में आगे की तरफ अधिक से अधिक खुली जगह होनी चाहिए
-उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है 
-उत्तर दिशा में पूजा घर बनवाना बेहतर होता है
-उत्तर दिशा में अतिथि कक्ष भी बनवा सकते हैं, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है