UPSC Success Story: बिना कोचिंग किए यूपीएससी टॉपर बनी इशिता राठी, ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता से मिली प्रेरणा...

UPSC Success Story: Ishita Rathi became UPSC topper without coaching, inspiration from ASI mother and head constable father... UPSC Success Story: बिना कोचिंग किए यूपीएससी टॉपर बनी इशिता राठी, ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता से मिली प्रेरणा...

UPSC Success Story: बिना कोचिंग किए यूपीएससी टॉपर बनी इशिता राठी, ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता से मिली प्रेरणा...
UPSC Success Story: बिना कोचिंग किए यूपीएससी टॉपर बनी इशिता राठी, ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता से मिली प्रेरणा...

Success Story, IAS Ishita Rathi:

 

इशिता राठी ने दिल्ली से पढ़ाई की है. उनके घर में सरकारी नौकरी का दबदबा रहा है. उनके माता-पिता और चाचा, सभी सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर इशिता ने भी अपना सफर शुरू किया था. इशिता उन आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी (UPSC Exam), को बिना कोचिंग के पास कर लिया. जानिए आईएएस इशिता राठी की सक्सेस स्टोरी(IAS Ishita Rathi Success Story).

 IAS Ishita Rathi Family: आईएएस इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई (Delhi Police ASI) हैं और पिता आईएस राठी हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) हैं. वहीं, उनके चाचा सीबीआई (CBI) में हैं. इशिता राठी के भाई भी उन्हीं की राह पर चलकर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Preparation) की तैयारी कर रहे हैं. 

IAS Ishita Rathi Family: आईएएस इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई (Delhi Police ASI) हैं और पिता आईएस राठी हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) हैं. वहीं, उनके चाचा सीबीआई (CBI) में हैं. इशिता राठी के भाई भी उन्हीं की राह पर चलकर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Preparation) की तैयारी कर रहे हैं. (IAS Ishita Rathi Success Story).

 IAS Ishita Rathi Education: इशिता राठी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) वसंत कुंज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Sriram College) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है. बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद इशिता राठी ने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Madras School of Economics) से मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी.

IAS Ishita Rathi Education: इशिता राठी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) वसंत कुंज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Sriram College) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है. बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद इशिता राठी ने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Madras School of Economics) से मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. (IAS Ishita Rathi Success Story).

 IAS Ishita Rathi UPSC: इशिता राठी को यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी. सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. दो बार असफल होने पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेंगी (IAS Ishita Rathi Rank). आईएएस इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी.

IAS Ishita Rathi UPSC: इशिता राठी को यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी. सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. दो बार असफल होने पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेंगी (IAS Ishita Rathi Rank). आईएएस इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी. (IAS Ishita Rathi Success Story).

 IAS Ishita Rathi Tips: आईएएस इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं. उनके विश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं. इशिता ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस चेक किया था. जब उन्हें अहसास हुआ कि वह बिना कोचिंग का सहारा लिए, खुद ही तैयारी कर सकती हैं तो उन्होंने उसी के अनुसार स्ट्रैटेजी बनानी शुरू कर दी थी.

IAS Ishita Rathi Tips: आईएएस इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं. उनके विश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं. इशिता ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस चेक किया था. (IAS Ishita Rathi Success Story).