दो इंस्पेक्टर और SI सस्पेंड: दुष्कर्म की घटना को छिपाने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई, पीड़िता के कपड़े तक बदला दिए थे, दो निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक निलंबित, आदेश जारी.....
मूकबधिर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. दो इंस्पेक्टर और 1 एसआई को सस्पेंड किया गया है. बलात्कार का मामला छेड़छाड़ में दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ थाना इलाके का मामला है. दो पुलिस निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक का निलंबन आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया गया.




Two inspectors and SI suspended, SSP took big action
Bareilly, UP: मूकबधिर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. दो इंस्पेक्टर और 1 एसआई को सस्पेंड किया गया है. बलात्कार का मामला छेड़छाड़ में दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ थाना इलाके का मामला है. दो पुलिस निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक का निलंबन आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया गया.
नाबालिग बच्ची से चंद्रपाल ने दुष्कर्म किया. मामले की शिकायत पर पुलिस पहले टालमटोल करती रही. लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर दुराचार की इस घटना को छेड़छाड़ की कोशिश के मामले के रूप में दर्ज किया. पुलिसकर्मियों ने घटना के साक्ष्य भी गायब कर दिए. मामले की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने मामले की जांच कराई और शिकायत सही पाये जाने पर दो निरीक्षक और एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया.
मामले में दुराचार की धाराओं को जोड़ा गया है और आरोपी को जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा. शीशगढ़ थाना में तैनात रहे निरीक्षक रामअवतार सिंह (मौजूदा तैनाती अपराध शाखा), शीशगढ़ थाने के निरीक्षक (अपराध) नरेशपाल और बंजरिया चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक द्वारा दुराचार की घटना को छेड़छाड़ में बदलने की बात सच पाई गई. इस आधार पर तीनों को निलंबित कर दिया गया.