CG बिग ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव ने पद से दिया इस्तीफा…. मंत्री ने विभाग छोड़ा…छत्तीसगढ़ में आया सियासी भूचाल, कैबिनेट में मचा हड़कम्प….
TS Singhdev resigned from the cabinet mantri post रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले से बघेल कैबिनेट में समेत छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है.




TS Singhdev resigned from the cabinet mantri post
रायपुर। अभी अभी छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले से बघेल कैबिनेट में समेत छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है. (Minister Singhdeo Resigned)
दरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव खफा थे. इन्हीं सभी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. इसके साथ इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे.(TS Singhdev resigned from the cabinet mantri post)
इससे चर्चा है, सिंहदेव नाराज हुए कि उनसे बगैर पूछे एपीओ को बहाल कर दिया गया। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है कि उन्होंने पंचायत विभाग क्यों छोड़ा है। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, बात नहीं हो पाई।(TS Singhdev resigned from the cabinet mantri post)