CG में मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत, 34 घायल....
One elderly person died, 34 injured in bee attack in CG....




धमतरी जिले के बेलरगांव में मधुमक्खियों ने आतंक मचा रखा है...मधुमंखी के हमला से 35 लोगो घायल...जिसमे 15 स्कूली बच्चे भी शामिल....एक बुजुर्ग की इलाज के दरमियान मौत....3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं...
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सोनाऊ राम मरकाम, कसपुर का रहने वाला बताया जा रहा है बेलरगांव बस स्टैंड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की घटना, मधुमंखी के हमला दूसरे दिन भी कई लोगो पर हमला किया ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।