World Cup 2023 : शमी के तूफानी बॉलिंग के बाद चला कोहली मैजिक,न्यूजीलैंड से 20 साल बाद लिया बदला......
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया 20 साल बाद का सूखा किया खत्म




न्यूज़ डेस्क : धर्मशाला में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का टारगेट रखा। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।
न्यूजीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 274 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 40 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर जीत का पंच लगा दिया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी हराया है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है। इससे पहले भारत ने 14 मार्च 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने उस मैच में न्यूजीलैंड को पहले 146 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। इस मैच में 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 5 मैच जीतकर टीम इंडिया के 10 अंक हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 4 मैचों में से सिर्फ 2 जीत की दरकार है। वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है।