3 लोगों की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर... भीषण सड़क हादसा.... युवती समेत 3 की मौत... 8 घायल... भिड़ी टवेरा और आई-10 कार... मची चीख-पुकार......
Tragic death 3 people speed woes horrific road accident girl 8 injured Tavera i-10 car Accident in Kurukshetra Haryana




..
Accident in Kurukshetra Haryana: दो गाडियों की भीषण टक्कर हो गई। कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ढांड रोड में देर रात तेज रफ्तार के कहर के चलते एक युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Death in Accident) हो गई। वहीं इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। कुरुक्षेत्र ढांड रोड पर टवेरा गाड़ी व i-10 कार में जोरदार भिड़ंत हो गई।
दर्दनाक हादसे में आई-10 कार में सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टवेरा गाड़ी में सवार 9 लोगों में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए, जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टवेरा में सवार लोग 9 लोग बुजुर्ग महिला का अंतिम कर्म करके हरिद्वार से वापस पंजाब के पटियाला जा रहे थे। जैसे ही वह गांव कमोदा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही i10 अचानक उनकी गाड़ी के आगे आई और दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे भी घायल है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।