CG दर्दनाक मौत का VIDEO: ओवरटेक के चक्कर में हाइवा के नीचे आयी लड़की.... बाइकर की चूक और पीछे बैठी युवती आई हाईवा की चपेट में.... मौके पर दर्दनाक मौत.... देखें दर्दनाक हादसे का VIDEO......




अम्बिकापुर 28 सितंबर 2021। अम्बिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक में दर्दनाक हादसा हो गया। गलत तरीके से ओवरटेक करने के दौरान हाइवा की चपेट में आकर नाबालिक युवती की मौक़े पर मौत हो गयी। घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लापरवाह तरीक़े से बाईक चलाते हुए हाईवा को ओव्हरटेक करने का ख़ामियाज़ा बाईक के पीछे बैठी युवती ने जान देकर चुकाया।
सीसीटीवी में शहर के अंबेडकर चौक से बनारस रोड की ओर युवक मोटरसाइकिल में युवती को बैठाकर जाते दिख रहा है। इसी बीच गलत तरीके से ओवरटेक कर साइड लेने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और युवती हाईवा के नीचे आ गयी। सिलसिला गाँव निवासी रेशमा लकड़ा अंबिकापुर में अपने एक परिचित के साथ बाईक पर जा रही थी।
अंबेडकर चौक के पास हाईवा को बाईक चला रहे युवक लक्ष्मण केरकेट्टा ने बेहद लापरवाही से ओव्हरटेक किया। जिससे बाईक के पिछले हिस्से को हाईवा से ठोकर लगी और पीछे बैठी रेशमा सीधे हाईवा के नीचे आ गई। घटना के बाद लोगों की नाराज़गी ट्रेफ़िक व्यवस्था को लेकर भी उभरी।
हालाँकि कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। वहीं युवक बाल-बाल बचा। दुर्घटना के बाद शहर के नागरिकों ने खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस दौरान नागरिकों और पुलिस के बीच हुई झूमा-झटकी भी हुई।
देखें वीडियो