CG News : अब मिठाई की दुकान में बिकने लगा टमाटर, गुलाब जामुन और लड्डू से भी ज्यादा हुआ महंगा....
देश में जब से टमाटर के भाव बढ़े हैं तब से आम जनता को उसकी सही कीमत समझ आ रही है। कभी सब्जियों की टोकरी में पड़ा रहने वाला टमाटर आज मिठाई की दुकान तक पहुंच गया है। टमाटर को सड़ने से बचाने के लिए दुकानदार अब उसे अपनी फ्रिज के बगल में मिठाइयों के साथ रख रहे हैं।




कोरबा। देश में जब से टमाटर के भाव बढ़े हैं तब से आम जनता को उसकी सही कीमत समझ आ रही है। कभी सब्जियों की टोकरी में पड़ा रहने वाला टमाटर आज मिठाई की दुकान तक पहुंच गया है। टमाटर को सड़ने से बचाने के लिए दुकानदार अब उसे अपनी फ्रिज के बगल में मिठाइयों के साथ रख रहे हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रसगुल्ला, गुलाब जामुन और लड्डू से भी ज्यादा भाव में टमाटर बिक रहा है। लिहाजा अब सब्जी बाजार से निकलकर टमाटर मिठाई दुकान में पहुंच गया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिठाई की दुकान चलाने वाले शाजी भाई ने अब अन्य मिठाइयों के साथ टमाटर की भी बिक्री शुरू कर दी है। इस मिठाई की दुकान की तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां डीप फ्रीजर के अंदर बिक्री के लिए रखी गई बाकी मिठाईयों के साथ टमाटर भी रखा हुआ है। अब तक आपने सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में देखा होगा कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ गई है कि अब सुनार या मिठाई की दुकानों में बिकेगा। लेकिन अब इसे कोरबा के मिठाई दुकान संचालक ने सच साबित कर दिया है।
टमाटर के दाम लड्डू और रसगुल्ला से भी ज्यादा होकर 200 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं तो उन्होंने अपनी दुकान में टमाटर की भी बिक्री शुरू कर दी है। उन्होंने टमाटर को ट्रे में सजाकर मिठाइयों के बीच डीप फ्रीजर के अंदर रखा है। ताकि ये खराब न हो और उसकी बिक्री वह अच्छी कीमत पर कर सकें।