पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक लोटा जल वाले बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार...




रायपुर धमतरी..अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के काटाकुर्रीडीह शुरू है... कुकरेल क्षेत्र के काटाकुर्रीडीह में आयोजित शिव महापुराण कथा में काफी संख्या में लोग उन्हे सुनने के लिए पहुंच रहे हैं.. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है... उन्होंने ‘एक लोटा जल’ अंधविश्वास वाले बयान पर पलटवार किया है... पं.प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें, तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है... जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है...सनातन धर्म के अंदर शिव पूजन शिव आराधना होता है, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करता, ये सनातन धर्म की जागरूकता है।