Tomato Price Hike : अभी और कटेगी जेब! 300 रुपये प्रति किलो तक पंहुचा टमाटर के दाम, जाने...
Tomato Price Hike: Now more pockets will be cut! Tomato price reached Rs 300 per kg, know... Tomato Price Hike : अभी और कटेगी जेब! 300 रुपये प्रति किलो तक पंहुचा टमाटर के दाम, जाने...




Tomato Price Hike :
नया भारत डेस्क : टमाटर की कीमतों में महीने भर से जारी तेजी के बीच थोक व्यापारियों ने आने वाले दिनों में इस सब्जी के भाव 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाने की आशंका जताई है। थोक कारोबारियों ने आवक कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ने की बात कही है। उनका कहना है कि इसका असर खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकता है। (Tomato Price Hike)
बारिश ने बिगाड़ा मूड
दिल्ली स्थित आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा, ”पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है।” उन्होंने कहा कि थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतें भी बढ़ सकती हैं। (Tomato Price Hike)