CG मौसम अलर्ट: आज इन स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

CG मौसम अलर्ट: आज इन स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

रायपुर। आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में आज दिनांक 23 नवंबर को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 

वहीं भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश से तबाही मची हुई है। आंध्र प्रदेश में 33 लोगों की जान जा चुकी है और 12 लोग लापता हैं, जबकि कर्नाटक में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इस बीच खतरा अभी टलता दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने 25 नवंबर तक इन राज्यों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों के कई इलाकों में सड़कें, रेलवे और हाइवे सभी पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।