आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पेंटा के हेल्थ वेलनेस सेंटर अस्पताल स्टाफ वा ग्रामीणों ने अस्पताल केंद्र में पेड़ लगा कर पर्यावरण दिवस मनाया




सुकमा - सुकमा जिले के ग्राम पंचायत पेंटा में हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थ डॉक्टर मन्नेद्र कुर्रे ने आज पेंटा के ग्रामीणों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी ग्रामीणों को पेड़ पौधे लगाने वा उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया
डॉक्टर मन्नेद्र कुर्रे ने कहा कि आज कि आज हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत ही ज्यादा महत्व है इस प्रकृति के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसी प्रकृति से हमें कई प्रकार के बीमारियों का जड़ी बूटी मिलती है पर्यावरण को नुक़सान होना मतलब हमें नुकसान होना है ठीक इसी तरह पर्यावरण को बचाना हमारा पहला प्राथमिकता होनी चाहिए। जल जंगल जमीन हमारा है इसके रक्षक भी हम है।
हेल्थ वेलनेस सेंटर पेंटा द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर एक पौधे लगाया, जिससे एक शांत वातावरण के साथ लोगों को प्राकृतिक ताजा हवा भी मिलेगा।आज इसी कारण पेंटा के हेल्थ वेलनेस सेंटर के अधिकारी वा स्टाफ द्वारा पूरे गांव में साइकिल रैली निकाल कर लोगो को पर्यावरण के लिए पौधा का महत्व बताया है इस दौरान स्टाफ वा गांव के वरिष्ठजन मौजूद थे