होली को यादगार बनाने फाग प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह का आयोजन बाँकीमोंगरा में,पढ़े पूरी जानकरी....
नयाभारत कोरबा 12मार्च2022 कोरबा जिले के बाँकीमोंगरा में इस वर्ष की होली महोत्सव को और यादगार बनाने की दिशा सर्व हिन्दू समाज एवं सभी मंदिर समिति के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आप सभी जानते है कि पूरे भारतवर्ष में होली महोत्सव को कितने धूम धाम के साथ मनाया जाता है। होली का त्यौहार हो और नगाड़ों की थाप के साथ फाग गीत बात ही अलग रहती है। इस कड़ी में इस वर्ष बाँकीमोंगरा में अंतर्राजीय फ़ाग प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 15मार्च2022 को दिन मंगलवार को बाँकीमोंगरा के गजरा मैदान शनि धाम में सांय 04 बजे से कराया जायेगा। जिसमें प्रतिभागियों को भाग लेने के लिये कोई शुल्क नही रखा गया है अर्थात निःशुल्क एंट्री है,साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मंडलियों को स्वयं ही अपना वाद्ययंत्र लाना होगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी समिति से संपर्क कर सकती है, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मंडलियों को नगद इनाम सहित ट्रॉफी भी आयोजन समिति द्वारा दिया जायेगा।
