Motherhood: नवजात शिशु को किस माह तक नही पिलाना चाहिए पानी और क्यों, यहा जानिये डिटेल्स....

Motherhood: Till which month water should not be given to the newborn and why, know the details here... Motherhood : नवजात शिशु को किस माह तक नही पिलाना चाहिए पानी और क्यों, यहा जानिये डिटेल्स...

Motherhood: नवजात शिशु को किस माह तक नही पिलाना चाहिए पानी और क्यों, यहा जानिये डिटेल्स....
Motherhood: नवजात शिशु को किस माह तक नही पिलाना चाहिए पानी और क्यों, यहा जानिये डिटेल्स....

Tips of motherhood : 

 

नया भारत डेस्क : नवजात शिशु को पानी कब पिलाना चाहिए? क्या वयस्कों की तरह नवजात के लिए पानी जरूरी होता है? पानी ऐसी चीज है जिसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. शरीर को सुचारू ढंग से काम करने के लिए पानी की बहुत जरूरत होती है. शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है सेहत के लिए. ऐसे में जो नई माएं हैं उनके दिमाग में आता है कि वो अपने नवजात को कब से पानी पिलाना शुरू करें. जिससे वो हाइड्रेटेड रहे. लेकिन आपको बता दें कि शुरुआत के 6 महीने बच्चों को बिल्कुल भी पानी नहीं पिलाना चाहिए. बल्कि उसे दूध के अलावा कुछ भी नहीं पिलाना चाहिए. (Tips of motherhood)

बच्चे को क्यों 6 महीने तक नहीं पिलाना चाहिए पानी

जब बच्चा 6 महीने से अधिक हो जाए तो आधा कप पानी पिलाना शुरू करिए. लेकिन ऐसा करने से पहले आप बालरोग विशेषज्ञ से जरूर बात करें. आपको बता दें कि 6 महीने तक लिक्विड फूड की सारी जरूरतें मां के दूध से पूरा होता है. 

जन्म के कुछ महीनों तक नवजात शिशुओं का शरीर पानी के लिए तैयार नहीं होता है क्योंकि उनका पेट और किडनी छोटा होता है वो उसको पचा नहीं सकता है. इस दौरान बच्चे का पेट 1 से 2 चम्मच पानी ही पचा सकता है.

आपको बता दें कि पहले के 6 महीने तरल पदार्थों की जरूरतें मां के दूध से बच्चों की पूरी हो जाती हैं. अगर आप जानबूझकर पिलाती हैं तो उसके लिए हानिकारक हो सकती है. (Tips of motherhood)