तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन
तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

भीलवाड़ा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन डॉ. शशि पांडे के सानिध्य में हुआ, अंतिम प्रतियोगिता एकल लोक नृत्य व विचित्र वेशभूषा थी, एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान अंजली वैष्णव, द्वितीय स्थान आयुषी शेखावत, तृतीय स्थान शावीँ घूसत रही, विचित्र वेशभूषा में प्रथम स्थान ज्योति शर्मा, द्वितीय स्थान खुशबू राजपूत, दीपाली शर्मा, तृतीय स्थान ललिता मीणा, प्रतिभा शक्तावत, इरम कौशर रही। निर्णायक वनिता जैन और कविता जैन रही, संचालन रेनू शर्मा, आभार रेखा गोडं ने किया, कार्यक्रम में निर्मला तापड़िया, प्रीति श्रीवास्तव, जुम्मा सोनी, ललिता गर्ग, अलका जोशी, प्रीति जैन आदि मौजूद रही।