CG- 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त: अनुशासनहीनता बरतने वाले 3 पुलिसकर्मी किए गए बर्खास्त.... SSP ने निकाला आदेश.... बार-बार नोटिस देने पर भी.... जानिए मामला......
Three constables dismissed indiscipline continuously absent duty Senior SSP took out order बलौदा बाजार तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त




...
बलौदाबाजार। ड्यूटी में लगातार अनुपस्थित रहकर अनुशासनहीनता बरतने वाले तीन आरक्षक बर्खास्त किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आदेश निकाला है। बगैर किसी सूचना के लंबे समय से गैरहाजिर यह तीनों आरक्षक थे। बार-बार नोटिस देने के उपरांत भी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। आरक्षक विमल टंडन, सत्य प्रकाश अनंत एवं घनश्याम ध्रुव बर्खास्त किये गये है। आज दिनांक 14.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा ड्यूटी में बार-बार अनुपस्थित रहकर कार्य के प्रति अनुशासनहीनता बरतने वाले 03 आरक्षकों का बर्खास्तगी आदेश जारी किया गया है।
जिसमें आरक्षक क्र. 995 विमल कुमार टंडन, आरक्षक क्र. 517 सत्यप्रकाश अनंत, आरक्षक क्र. 843 घनश्याम ध्रुव को बर्खास्त किया गया है। यह तीनों आरक्षक एक प्रकार से ड्यूटी में गैरहाजिर रहने के आदि हो चुके थे। आरक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए कार्यालय से बार-बार नोटिस भी जारी किया गया था, इसके उपरांत भी है उक्त तीनों आरक्षक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहा थे।
आरक्षक विमल कुमार टंडन 200 दिन से अधिक, आरक्षक सत्यप्रकाश अनंत 250 दिन से अधिक तथा घनश्याम ध्रुव 517 दिनों से ड्यूटी से गैरहाजिर रहा है। इस प्रकार बार-बार एवं लंबे समय तक गैरहाजिर रहने के कारण इन तीनों आरक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश दिया गया था। जिसमें इन तीनों आरक्षकों के आदतन गैरहाजिर रहने एवं ड्यूटी के प्रति लगातार अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप इन तीनों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।