पड़ोसियों पर चढ़ा दी कार: पिता से तेज कार चलाने की शिकायत करना पड़ा भारी.... सिरफिरे बेटे ने 6 लोगों को गाड़़ी से कुचला.... महिला समेत दो की मौत.... चार जख्मी.....

पड़ोसियों पर चढ़ा दी कार: पिता से तेज कार चलाने की शिकायत करना पड़ा भारी.... सिरफिरे बेटे ने 6 लोगों को गाड़़ी से कुचला.... महिला समेत दो की मौत.... चार जख्मी.....


डेस्क। तेज रफ्तार कार चलाने की शिकायत करने आए पड़ोसियों पर युवक ने कार चढ़ा दी। एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हो गए। हरियाणा के करनाल के हैफेड कॉलोनी में घटना को अंजाम देकर आरोपी 23 वर्षीय अमन कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने अमन और उसके पिता बलविंद्र सिंह के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। राजू ने बताया कि पड़ोसी बलविंद्र सिंह का बेटा अमन अक्सर अपनी एंडेवर कार में तेज गति से उनके घर के सामने से गुजरता है। कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। 

आठ अक्तूबर को राजू के परिवार में शादी थी। नौ अक्तूबर को परिजन घर के बाहर खड़े थे। तभी अमन कार में आया और हाथ में तलवार लेकर बोला कि यह क्या ड्रामा चल रहा है। जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां दी। राजू ने बताया कि 10 अक्तूबर सुबह करीब नौ बजे आसपास के कुछ लोगों को बुलाया और घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद बलविंद्र को मौके पर बुलाया गया। बलविंद्र को कहा कि उनका बेटा अमन जानबूझकर तेज गति से गाड़ी चलाकर निकलता है, जिससे हादसे का डर रहता है। बलविंद्र ने जवाब दिया कि बेटा अमन तो ऐसे ही गाड़ी चलाएगा, जो होता है कर लो। 

तभी अमन पहुंच गया और कार बैक कर शिकायतकर्ताओं पर चढ़ा दी। चार महिलाओं सहित छह लोग जख्मी हो गए। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने 42 वर्षीय राजरानी को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान राजरानी के जेठ 55 वर्षीय सुभाष की भी मौत हो गई। जेठानी बेबी, देवरानी शीला, भतीजा रजनीश और भतीजे की बहू रणजीत कौर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अमन और उसके पिता बलविंद्र के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।